साइबर क्राइम को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक
साइबर क्राइम को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक 
उत्तराखंड

साइबर क्राइम को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। थाना चंबा पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर और जीआईसी चंबा में शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। साइबर क्राइम से बचने के लिए ऑनलाइन और इंटरनेट का संभल का प्रयोग करने की हिदायत दी। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट का कहना है कि साइबर क्राइम लगातार नये-नये रूप में सामने आता है। इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है। लोग झांसा देकर लोगों को ठगते हैं। पुलिस ने बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड, यातायात नियम और मादक पदार्थ के प्रति जागरूक किया। मोबाइल ऐप लक्ष्य नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड का प्रचार- प्रसार कर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in