सड़क सुरक्षा बैठक में अनुपस्थित दो ईई से जबाब तलब
सड़क सुरक्षा बैठक में अनुपस्थित दो ईई से जबाब तलब 
उत्तराखंड

सड़क सुरक्षा बैठक में अनुपस्थित दो ईई से जबाब तलब

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। डीएम इवा श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गैरहाजिर नरेंद्रनगर लोनिवि के ईई और एनएच डिवीजन डोईवाला के ईई को जवाब -तलब करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के भागीरथीपुरम स्थित जीरो ब्रिज पर दुर्घटना संभावित मोटर मार्ग पर पैरापिट या क्रैश बैरियर लगवाने को टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा मोरियाना-नगुण, नई टिहरी-घनसाली, नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर क्रेश बैरियर, चम्बा-मंसूरी के बीच दो तीव्र मोड़ो पर मिरर प्राथमिकता के आधार पर लगवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीओ धन सिंह तोमर, एआरटीओ एनके ओझा, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, डॉ एलडी सेमवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in