श्रमिकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की मांग
श्रमिकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की मांग 
उत्तराखंड

श्रमिकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की मांग

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। श्रमिक कल्याण परिषद की बैठक में रविवार को उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी करने वाले संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान सरकार से इन लोगों की समस्याओं पर जनसुनवाई कार्यक्रम घोषित करने की मांग की गई। यह बैठक परिषद के गोविंद भवन स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सिडकुल क्षेत्र के श्रमिकों संगठनों के प्रतिनिधियों, परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और श्रम सेवा आयोजन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को ई-मेल भेजकर ठेका प्रथा कर ठेकेदारों व फैक्टरी प्रबंधन के शोषण से श्रमिकों श्रमिकों को मुक्ति दिलाने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किए जाने की मांग की गई। संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड के औद्योगिक क्षेत्र के दैनिक मजदूरों को श्रम कानून के तहत न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस संबंध में सार्वजनिक रूप से जन सुनवाई शुरू करनी चाहिए। इस बीच जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने संगठित क्षेत्र व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, श्रमयोगी, कामगारों की न्यायसंगत मांगों के लिए 7 अक्टूबर को सिडकुल क्षेत्र से आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in