वामपंथियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
वामपंथियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन 
उत्तराखंड

वामपंथियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 23 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय किसान सभा, सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) व अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के संयुक्त राष्ट्रीय आह्वान पर जिले में किसानों व मजदूरों ने विभिन्न गांवों में तख्तियों व झंडों के साथ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को वामपंथियों ने सबके लिए स्वास्थ्य सेवा, जरूरतमंद नागरिक को अगले छह माह तक 10 किलो राशन मुफ्त देने, आयकर की सीमा से बाहर के सभी परिवारों को अगले छह माह तक 7500 रुपये प्रतिमाह की सहायता देने, मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिनों के काम की गारंटी, 600 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी देने, इसे शहरी क्षेत्र में भी लागू करने और काम के घंटे 8 से 12 करने के फरमान को रद्द करने की मांग की। कार्यक्रम में किसान सभा के जिला सचिव भगवान सिंह राणा, सीटू के जिला अध्यक्ष विशाल सिंह राणा के अलावा श्रीपाल चौहान, गुलाब सिंह कठैत, मंगल सिंह कठैत, कृष्णा कठैत, अलका सजवाण, सुनीता, जसोदा सजवाण, कमली सजवाण, शौका पुरसोड़ा, सुनीता, बबीता सजवाण, कविता सजवाण, रीता रावत, मुसद्दी लाल, रतन लाल, कुलवीर, दर्मियान सिंह, आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/-hindusthansamachar.in