रुद्रप्रयाग के 3 एसआई उत्कृष्ट विवेचक के रूप में सम्मानित
रुद्रप्रयाग के 3 एसआई उत्कृष्ट विवेचक के रूप में सम्मानित 
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग के 3 एसआई उत्कृष्ट विवेचक के रूप में सम्मानित

Raftaar Desk - P2

- जिले के पांच आरक्षियों को भी मिला मैन ऑफ द मंथ का सम्मान रुद्रप्रयाग, 25 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन एवं अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी किया गया। साथ ही जिले के कुछ पुलिस कर्मचारियों को उत्कृष्ठ विवेचक व पुलिस 'मैन ऑफ द मंथ' से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने, फेस शील्ड का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग पूर्ण रूप से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 की संशोधित गाइडलाइन से भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के उत्कृष्ट विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह कुमाई, चौकी प्रभारी घोलतीर राजबर सिंह राणा एवं चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट के अलावा पुलिस मैन ऑफ द मंथ से आरक्षी धरमवीर सिंह, कुंवर सिंह, ओमप्रकाश, गुरुदेव महिला आरक्षी मीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित मामलों आदि का शीघ्र निस्तारण करने एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देशित किया। वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुये ऑनलाइन ठगी के मामलों में साइबर सेल से सम्पर्क तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने, साथ ही महिला व बाल अपराध से सम्बन्धित मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी-hindusthansamachar.in