महापौर ने वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया
महापौर ने वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया 
उत्तराखंड

महापौर ने वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 18 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम ने शहर में वेंडिंग जोन का सपना साकार करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी कवायद शुरू कर दी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर अनिता ममगांंई पूरे लाव -लश्कर के साथ गुमानीवाला पहुंची । उन्होंने वहां अमित ग्राम स्मारक वेंडिंग जोन के लिए चयनित भूमि का अवलोकन किया। महापौर ने मौजूद अधिकारियों को जल्द वेंडिंग जोन स्थापित करने के आदेश दिए। ममगांई ने कहा कि ऋषिकेश में सुव्यवस्थित फुटकर व्यापार को लेकर सरकार की योजना वेल्डिंग वेंडिंग जोन को धरातल पर उतारा जा रहा है। शहर में देहरादून रोड स्थित बालाजी बगीचे के निकट वेंडिंग जोन स्थापित हो चुका है। उनके साथ सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, अधिकारी और स्थानीय पार्षद भी थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in