भेल लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन व इनसिनरेटर्स
भेल लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन व इनसिनरेटर्स 
उत्तराखंड

भेल लगाएगा सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन व इनसिनरेटर्स

Raftaar Desk - P2

- हरिद्वार जिला प्रशासन के साथ किए एमओयू पर हस्ताक्षर हरिद्वार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कारपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन, हरिद्वार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर मशीन लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर तथा बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। सी. रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। गुलाटी ने भी इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सैनीटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन तथा इनसिनरेटर्स लगाए जाएंगे। करीब 52 लाख की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है। इस अवसर पर सीएसआर विभाग के संयोजक जेबी सिंह सहित भेल तथा जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in