भीम आर्मी ने पुलिस पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप
भीम आर्मी ने पुलिस पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप 
उत्तराखंड

भीम आर्मी ने पुलिस पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। भीम आर्मी ने 05 अगस्त को ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत हुये एक विवाद में पुलिस पर एक एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बहादराबाद थाने पहुंच कर सीओ सदर व सीओ सिटी से मुलाकात की। शुक्रवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए दूसरे पक्ष के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पुलिस पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने रानीपुर विधायक पर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज नहीं करती है तो भीम आर्मी शांत नहीं बैठेगी। भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने रानीपुर विधायक चौहान के बयान को साम्प्रदायिकता फैलाने वाला बयान बताते हुए चेतावनी दी कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समाज और दलित समाज के मतदाता 65 हजार हैं। अगले विधानसभा चुनाव में चौहान वहां से चुनाव जीत कर दिखाएं। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर बुधवार की रात में दीप जलाने के दौरान अपनी कार से दिये कुचलने के आरोप में व विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपित एक समुदाय विशेष के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मारपीट में दो लोग घायल भी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in