बैरागी कैम्प का समग्र विकास जरूरी: सोमेश्वरानन्द
बैरागी कैम्प का समग्र विकास जरूरी: सोमेश्वरानन्द  
उत्तराखंड

बैरागी कैम्प का समग्र विकास जरूरी: सोमेश्वरानन्द

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर व शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरि महाराज ने बैरागी कैम्प के समग्र विकास पर जोर दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि इसके लिए सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए। साथ ही सरकार को कुंभ मेले की तैयारियां समय पर पूरी करने की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला अधिकारी धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण करें। बैरागी कैंप क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुंभ मेले के दौरान संतों का निवास होता है। संतों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी, पथ प्रकाश, शौचालय व पार्किंग स्थलों का अतिशीघ्र व्यवस्था की जानी चाहिए। जमीन का आवंटन भी कुंभ मेला प्रशासन को जल्द करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in