बाढ़ से ग्रामीण भयभीत, अधिकारियों से मिले
बाढ़ से ग्रामीण भयभीत, अधिकारियों से मिले 
उत्तराखंड

बाढ़ से ग्रामीण भयभीत, अधिकारियों से मिले

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 31अगस्त (हि. स.)। कैंट विधानसभा क्षेत्र के बल्लूपुर और श्रीदेव सुमन नगर के लोग बिंदाल नदी की बाढ़ से भयभीत हैं। इन लोगों ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (प्रथम) मुकेश मोहन से मुलाकात की। लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि 9 अगस्त से 20 अगस्त के बीच तीन बार छोटी बिंदाल में बाढ़ से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और भारी नुकसान हुआ है। धस्माना का कहना है कि इससे लोगों में आक्रोश है। शासन -प्रसाशन की गलती से लोगों को जान-माल को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन नालों को छोटी बिंदाल से मिलाया गया है, उन्हें डाइवर्ट करने के बाद छोटी बिंदाल के पुश्तों पर सुरक्षा दीवार का निर्माण जरूरी है। मुकेश मोहन ने कहा कि नाले का निरीक्षण तकनीकी काम शुरू कर दिया गया है। डीपीआर शासन को भेजी जाएगी। विभाग पुश्ते पर तारों का जाल लगवाएगा। इस मौके पर श्रीदेवसुमन नगर की पार्षद संगीता गुप्ता, एसपी बहुगुणा, संजीव थपलियाल, परवेज़ आलम,श्री मनीष सोनकर, अनुज दत्त शर्मा अनुराग गुप्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in