बरसाती नाले में गिरा डंपर, पुलिस ने चालक को बचाया
बरसाती नाले में गिरा डंपर, पुलिस ने चालक को बचाया 
उत्तराखंड

बरसाती नाले में गिरा डंपर, पुलिस ने चालक को बचाया

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 29 जुलाई (हि.स.)। ज्योलीकोट पुलिस चौकी ने मंगलवार आधीरात गहरे नाले में गिरे डंपर चालक को बरसाती पानी के तेज बहाव के बीच घंटों बचाव अभियान चलाकर सकुशल बचा लिया। रात करीब 11 बजे ज्योलीकोट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डंपर खूंपी के पास गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार आपदा बचाव के उपकरणों तथा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। खूपी भूमियाधार पुल के पास करीब 50 फीट नीचे पानी के गधेरे में डंपर (यूके01सीए-0952) दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गधेरे में बरसाती पानी के तेज बहाव व बारिश के बीच अभियान चलाकर 44 वर्षीय चालक राजेंद्र सिंह अधिकारी निवासी रैगांव जनपद चंपावत को सकुशल निकाल लिया। राजेंद्र के पैरों में व कमर आदि में गंभीर चोट आई है। इसके बाद पुलिस ने 108 आपातकालीन एंबुलेंस से घायल चालक को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया। बचाव अभियान में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अलावा आरक्षी कमल बिष्ट, अमरेंद्र कुमार, उमेश सती, रामायण प्रजापति व होमगार्ड अनिल तिवारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in