बरसात में ढह गई 15 करोड़ रुपये से बनीं सुरक्षा दीवारें
बरसात में ढह गई 15 करोड़ रुपये से बनीं सुरक्षा दीवारें 
उत्तराखंड

बरसात में ढह गई 15 करोड़ रुपये से बनीं सुरक्षा दीवारें

Raftaar Desk - P2

गुप्तकाशी, 07 अगस्त (हि.स.)। भारी बरसात के बीच हुए भूस्खलन से गुप्तकाशी- कालीमठ मोटर मार्ग कई स्थानों पर बाधित है। अगर बरसात जारी रहती है तो इसके फिलहाल खुलने की संभावना नहीं है। वर्ल्ड बैंक की आर्थिक मदद से इस मार्ग पर विद्यापीठ के निकट गैवियन वॉल, रिटेनिंग वॉल, जल निकास नाली तथा ईंट टाइल्स का काम कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन को आवंटित किया गया था। इस पर 15 करोड़ रुपये खर्च हुए। बरसात के दौरान इस निर्माण का 90 फीसदी हिस्सा नष्ट हो चुका है। सुरक्षा दीवारें भरभरा कर ढह चुकी हैं। उधर, मार्ग बाधित होने से कालीमठ घाटी के लोगों को रोजमर्रा का सामान जुटाने के लिए पौराणिक पैदल मार्ग मस्ता होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करना पड़ रहा है। वर्ल्ड बैंक के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि इस मार्ग को जहां भी क्षति पहुंची है उसे बहाल करने में कंपनी को ही कार्य करना होगा । हालांकि ठेकेदार को संपूर्ण धनराशि आवंटित की जा चुकी है । सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बगवाड़ी ने निर्माण कार्य में मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिपिन/मुकुंद-hindusthansamachar.in