बदरीनाथ एसटीपी तैयार, प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे लोकार्पण
बदरीनाथ एसटीपी तैयार, प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे लोकार्पण 
उत्तराखंड

बदरीनाथ एसटीपी तैयार, प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे लोकार्पण

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 28 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बदरनीथ धाम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये लोकार्पण करेंगे। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट भी जुड़ेंगे। इसका निर्माण गंगा व सहायक नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने के मकसद से नमामि गंगे परियोजना के तहत कराया गया है। बदरीनाथ धाम मे यह कार्यक्रम गढ़वाल मंडल विकास निगम के देवलोक परिसर में आयेाजित होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।बदरीनाथ धाम में करीब 18 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से दो एसटीपी का निर्माण किया गया है। इनकी क्षमता दस लाख दस हजार लीटर प्रतिदिन है। नमामि गंगे परियोजना के बदरीनाथ इंचार्ज इंजीनियर संदीप कुमार के अनुसार इन ट्रीटमेंट प्लांट मे बदरीनाथ मे बहने वाले पांच नालों के गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाऐगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद-hindusthansamachar.in