फुटपाथ कारोबारियों का प्रदर्शन, नारेबाजी
फुटपाथ कारोबारियों का प्रदर्शन, नारेबाजी 
उत्तराखंड

फुटपाथ कारोबारियों का प्रदर्शन, नारेबाजी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 18 दिसम्बर (हि.स.)। फुटपाथ पर कारोबार करने वाले लघु व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में अतिक्रमण के नाम पर कारोबारी स्थानों से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को सौंपा। ज्ञापन में लघु व्यापारियों ने मांग की है कि नगर निगम द्वारा प्रस्तावित 15 वेंडिंग जोन में नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को स्थापित व व्यवस्थित करने बाद पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जाए। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य निर्धारित कर रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को समस्त कुंभ मेला क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में स्वतंत्र कारोबार की अनुमति प्रदान की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in