प्रधानमंत्री के संसद भवन की आधारशिला रखने पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री के संसद भवन की आधारशिला रखने पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं 
उत्तराखंड

प्रधानमंत्री के संसद भवन की आधारशिला रखने पर विधानसभा अध्यक्ष ने दीं देशवासियों को शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 10 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण हमारे आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और नए विश्वस्त और मजबूत भारत के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा। अध्यक्ष ने कहा कि नये संसद भवन के निर्माण में जहां एक और आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी, वहीं दूसरी ओर लोकतांत्रिक विरासत के दर्शन के साथ आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित होगा। अग्रवाल ने कहा कि नवीन संसद भवन विश्व के सर्वाधिक आकर्षक संविधानिक भवनों में से एक होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश की राजधानी में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन एवं उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नव निर्माण का कार्य सेंट्रल विस्टा परियोजना के रूप में प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद-hindusthansamachar.in