पौड़ी में बाइकर्स के लिए हिमाचल प्रदेश जैसे रूट विकसित किए जाएंः सिद्धार्थ
पौड़ी में बाइकर्स के लिए हिमाचल प्रदेश जैसे रूट विकसित किए जाएंः सिद्धार्थ 
उत्तराखंड

पौड़ी में बाइकर्स के लिए हिमाचल प्रदेश जैसे रूट विकसित किए जाएंः सिद्धार्थ

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 20 नवम्बर (हि.स.)। नयारघाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को माउंटेन बाइकिंग रैली का आयोजन किया गया। बाइकर्स बिलखेत-घंडियाल-रांसी मैदान से होते हुए परसुंडाखाल पहुंचे। प्रतिभागियों ने रांसी मैदान पहुंचने पर रूट की जमकर सराहना की। इसमें विभिन्न प्रदेशों के 25 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। रैली के समन्वयक सिद्धार्थ थपलियाल का कहना है कि पौड़ी में बाइकर्स के लिए रोमांचक रूट हैं मगर इनको हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत है। सिद्धार्थ थपलियाल ने बताया कि गरुड़ कैंप में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को बाइकर्स वापस बिलखेत जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद-hindusthansamachar.in