पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सती के निधन पर बदरीनाथ में शोक सभा
पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सती के निधन पर बदरीनाथ में शोक सभा 
उत्तराखंड

पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र सती के निधन पर बदरीनाथ में शोक सभा

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 24 सितम्बर (हि.स.)। अधिवक्ता रमेश सती के निधन पर श्री बदरीनाथ धाम मे शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसका आयोजन जोशीमठ में विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया। व्यापार संघ ने शोक में 11बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। क्षेत्र के समाज सेवी पैनखंडा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंन्द्र सती के आकस्मिक निधन पर भू-बैकुंंठ धाम श्री बदरीनाथ में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बदरीनाथ मे मंदिर के सिंहद्वार के सामने प्रांगण में हुई शोकसभा मे धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल ने दिवंगत सती द्वारा समाज के लिए किए गए कार्याें काे याद करते हुए कहा कि सीमांत विकास खंड जोशीमठ के पुराने बाशिंदों को ओबीसी का दर्जा दिलाने का पूरा श्रेय स्व. रमेश सती को ही जाता है। क्षेत्र व समाज के विकास के लिए समय-समय पर उनके द्वारा किए गए आंदोलनों व कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। श्री बदरीनाथ धाम मे हुई शोकसभा मे देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, डिमरी पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, अजय सती, अनुसूया नौटियाल व प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, आदि अनेक लेाग शामिल हुए। इधर जोशीमठ नगर मे भी दिवगंत अधिवक्ता रमेश सती के निधन पर विभिन्न स्थानों पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। भाजपा द्वारा आयेाजित शोक सभा मे दर्जाधारी राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, व बदरी-केदार मंदिर समिति के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया, सहित नगर व ग्रामीण मंडलों के बरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर पालिका सभागार में आयेाजित कार्यक्रम मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व व्यापार संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल साह, महामंत्री जयप्रकश भट्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवेश्वरी साह, जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार तथा अनेक जनप्रतिनिधि व व्यापारी शामिल हुए। ब्लाक सभागार मे पैनंखडा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित श्रंद्धाजंलि कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख हरीश परमार के अलावा पैनखंडा संघर्ष समिति के बलबीर रावत, कामरेड भरत सिंह कुॅवर, ओमप्रकाश डोभाल, मनमोहन विष्ट, सुखदेव पैनखंडी, कुशल कमदी, अजीतपाल रावत, पवन चौहान, व पुष्कर भुज्वांण आदि शामिल हुुए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in