पीजी कालेज में सीटें यथावत रखने का फैसला
पीजी कालेज में सीटें यथावत रखने का फैसला 
उत्तराखंड

पीजी कालेज में सीटें यथावत रखने का फैसला

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 02 सितम्बर (।हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के दखल देने के बाद श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने अपने पीजी कॉलेज ऋषिकेश परिसर में सीटों की संख्या यथावत रखने का निर्णय लिया है। अग्रवाल ने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों से बात की। परिसर में विभिन्न संकायों में सीटों की कमी करने के संबंध में विगत दिनों महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष से दखल देने की अपील की थी।अध्यक्ष ने कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी से बात कर सीटों की कटौती के संबंध में अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने प्राचार्य प्रो. सुधा भारद्वाज से भी जानकारी प्राप्त की थी। अध्यक्ष ने कहा है कि गत वर्ष की भांति सीटें यथावत रहेंगी। अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही कुलपति औपचारिक आदेश निर्गत करेंगे। शीघ्र ही महाविद्यालय की श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में विलीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in