पिता-पुत्र पर जुल्म, आखिरकार चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पिता-पुत्र पर जुल्म, आखिरकार चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 
उत्तराखंड

पिता-पुत्र पर जुल्म, आखिरकार चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 07 जुलाई (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले के पुरोला के मठ गांव में बेकसूर पिता-पुत्र की पुलिसिया पिटाई के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मंगलवार को आखिरकार चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिया गया। ग्रामीण इस घटना के विरोध में तीन दिन से तहसील परिसर में धरना -प्रदर्शन कर रहे थे। बड़कोट सीओ ने पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पहले रात करीब 12 बजे 16 साल का श्रवण कुमार अपने पिता के साथ खेतों में रोपाई के लिए पानी लगा रहा था। तभी शराब के नशे में चूर चार पुलिसकर्मी बिना वर्दी के खेतों में पहुंच गए। उन्होंने दोनों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। श्रवण के साथ हाथापाई करने लगे। पिता ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो इन लोगों ने पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बाद में अधमरा कर खेतों में छोड़कर भाग गए थे। हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in