नैनीताल में कड़ाके की ठंड
नैनीताल में कड़ाके की ठंड 
उत्तराखंड

नैनीताल में कड़ाके की ठंड

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 25 नवम्बर (हि.स.)। जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल तथा आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को इस मौसम की पहली ठंड महसूस की गई। आसमान में पूरे दिन बादल छाये रहे। यदा-कदा ही बादलों की ओट से सूर्यदेव के दर्शन हो पाए। इस दौरान शीतलहर भी चलती रही।कुछ पल के लिए लगा कि बरसात होगी पर हुई नहीं। उल्लेखनीय है कि नगर में अगस्त से एक-दो बार बूंदाबांदी को छोड़कर बारिश नहीं हुई है। इसका नकारात्मक प्रभाव मानव स्वास्थ्य एवं खेती-किसानी व वनस्पतियों में भी देखा जा रहा है। शीतकालीन वर्षा न होने से नैनी झील का जल स्तर भी निर्धारित पैमाने पर 7.8 फिट पर आ गया है। बरसात के दौरान खुले प्राकृतिक जलस्रोतों में भी पानी सूख चुका है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 12 एवं न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in