धीरेंद्र प्रताप का 30 अक्टूबर को देहरादून चलो का आह्वान
धीरेंद्र प्रताप का 30 अक्टूबर को देहरादून चलो का आह्वान 
उत्तराखंड

धीरेंद्र प्रताप का 30 अक्टूबर को देहरादून चलो का आह्वान

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 11 अक्टूबर (हि. स.)। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने 30 अक्टूबर को राज्यभर के आंदोलनकारियों से "देहरादून चलो" का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी अब "अभी नहीं तो कभी नहीं "का नारा लेकर सड़कों पर उतरेंगे। सरकार ने मांग नहीं मानी तो 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस का विरोध किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने सरकार को यह चेतावनी रविवार को शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारियों के संगठनों की बैठक में दी। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि आंदोलनकारियों की एकता समय की सबसे बड़ी जरूरत है। धीरेंद्र प्रताप ने 30 अक्टूबर के सत्याग्रह को "संघर्ष पर्व" की संज्ञा दी है। बैठक की अध्यक्षता जाने-माने आंदोलनकारी ओमी उनियाल और संचालन राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने किया। इसके बाद धीरेंद्र प्रताप संवाददाता सम्मेलन में भी सरकार पर बरसे। समिति के केंद्रीय संयोजक पूर्व राज्यमंत्री मनीष नागपाल ने तो त्रिवेंद्र सरकार को आंदोलनकारियों की दुश्मन सरकार करार दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in