त्रिवेंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हवा हवाई: आप
त्रिवेंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हवा हवाई: आप 
उत्तराखंड

त्रिवेंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हवा हवाई: आप

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 14 अगस्त (हि. स.)। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी (आप) ने त्रिवेंद्र सरकार पर नेपाल सीमा से जुड़े टनकपुर-जौलजीबी मार्ग के ठेका आवंटन में हुई गड़बड़ी पर घेरा। उन्होंने कहा कि सच्चाई को सरकार उजागर कर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने मुख्यमंत्री के जीरो टोलरेंस पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि सब सही है तो भाजपा के स्थानीय विधायक के स्वर विरोध के लिए क्यो उठ रहे हैं। यही नहीं इस प्रकरण में अधिकारियों पर गाज गिराना कहा तक सही है। उन्होंने कहा कि विधायक विधानसभा में सरकार के खिलाफ नियम 58 के तहत प्रश्न लाने की बात कह रहे हैं।123 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के पैसों का बंदरबांट हुआ है। आप प्रवक्ता ने राज्य सरकार की इस दोहरे चरित्र पर सवाल उठाते हुए मांग की कि सरकार को जनता के पैसों की बंदरबांट की जांच करनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री को इस पर जवाब भी देना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री ने इस पर कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की तो फिर आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी एवं कैंट सह प्रभारी विपिन खन्ना एवं आप नेता शिवनारायण आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in