डीपीएस दौलतपुर में ऑनलाइन परीक्षा शुरू
डीपीएस दौलतपुर में ऑनलाइन परीक्षा शुरू 
उत्तराखंड

डीपीएस दौलतपुर में ऑनलाइन परीक्षा शुरू

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 21 जुलाई (हि.स.)। डीपीएस दौलतपुर में ऑनलाइन प्री मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो गईं। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट फॉर्म के जरिए परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित परीक्षाओं में प्रश्न पत्र का लिंक व्हाट्सअप पर साझा किया जा रहा है। छात्रों को निर्देश पढ़ने तथा अन्य तकनीकी कारणों के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक छात्र का माइक्रोसॉफ्ट अकॉउंट बनाया गया है। अगर कोई छात्र अपना पासवर्ड भूल गया हो तो उसके लिए ओपन लिंक भेजा जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्र ऑनलाइन परीक्षा में उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस ऑनलाइन परीक्षा में बच्चे विद्यालय में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तरह ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि कोरोना काल में इस तरह की परीक्षाएं करवाना छात्रों, शिक्षकों और अभिवावकों के लिए एक नया अनुभव है। उन्होंने सभी अभिभावकों से परीक्षा में सहयोग की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in