जोशीमठः बदरीनाथ हाइवे निर्माण के मजदूर को गुलदार ने बनाया निवाला
जोशीमठः बदरीनाथ हाइवे निर्माण के मजदूर को गुलदार ने बनाया निवाला 
उत्तराखंड

जोशीमठः बदरीनाथ हाइवे निर्माण के मजदूर को गुलदार ने बनाया निवाला

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 17 सितम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर बलदौडा के पास सड़क निर्माण मे लगी कंपनी के एक मजदूर को गुलदार ने बीती रात निवाला बना लिया। हाइवे पर बलदौडा के पास सड़क निर्माण मे लगी कंपनी का मजदूर रात्रि करीब 11बजे अपने टिन शेड से बाहर शौच आदि के लिए निकला ही था कि गुलदार ने उस पर न केवल वार किया बल्कि उसे घसीट कर नदी की ओर ले गया। जहां गुलदार पूरी रात मजदूर के मांस का भक्षण करता रहा। सुबह घटना की सूचना वन महकमे को दिए जाने पर वन क्षेत्राधिकारी धीरेश विष्ट के नेतृत्व मे वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक मजदूर नैन सिंह बहादुर की उम्र महज 35 वर्ष थी और वह नेपाल का निवासी था। वन क्षेत्राधिकारी विष्ट के अनुसार मौके पर गुलदार के पंजों के निशान मौजूद हैं। मानव भक्षण की यह पहली घटना है। अब एनएच का कार्य रही कंपनी को सतर्क रहने के साथ ही वन बीट अधिकारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। गुलदार द्वारा मानव भक्षण करने के बाद अब खतरा और भी बढ़ गया है। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। बदरीनाथ इाइवे पर गुलदार के हमले की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र मे लोगों के साथ सड़क का काम कर रहे मजदूरों मे भी दहशत का माहौल है। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश कपरूवाण-hindusthansamachar.in