जीएसटी पर केंद्र ने राज्यों के भरोसे पर कुठाराघात किया: प्रीतम सिंह
जीएसटी पर केंद्र ने राज्यों के भरोसे पर कुठाराघात किया: प्रीतम सिंह 
उत्तराखंड

जीएसटी पर केंद्र ने राज्यों के भरोसे पर कुठाराघात किया: प्रीतम सिंह

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 31 अगस्त (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर अपने वादे से पलटने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जीएसटी पर राज्यों के भरोसे पर कुठाराघात किया गया है। इससे संकट झेल रहे उत्तराखंड को 2241 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह राज्य सरकार की कमजोर पैरवी का नतीजा है। जीएसटी लागू करते समय कहा गया था कि जिन राज्यों को इससे नुकसान होगा, उसकी भरपाई केंद्र सरकार करेगी। मगर मोदी सरकार अपने इस वादे से पलट गई है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के इस भरोसे को तोड़ते हुए जीएसटी से होने वाले नुकसान की भरपाई करने से साफ इंकार कर दिया है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने कहा है कि राज्य आपदा से जूझ रहा है।किसान बदहाल हैं। युवा बेरोजगारी के दंश का शिकार है। राज्य को कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। राज्य सरकार ने अभी तक किसानों से ऋण माफी का वादा पूरी नहीं किया है। अति वृष्टि और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का भी मुआवजा किसानों को नहीं दिया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र की वादाखिलाफी से संघीय ढांचे में टकराव बढ़ने के आसार हैं। जीएसटी का मुआवजा नहीं मिलने से कोरोना की मार झेल रहे राज्यों में वित्तीय संकट पैदा हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in