जीआईसी पौड़ी के छात्रों ने लहराया परचम
जीआईसी पौड़ी के छात्रों ने लहराया परचम 
उत्तराखंड

जीआईसी पौड़ी के छात्रों ने लहराया परचम

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 21 नवम्बर (हि.स.) अंजली इंटरनेशनल यूथ व चिल्ड्रन फेस्टिवल में जीआईसी पौड़ी के छात्रों ने परचम लहराया है। यहां के दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय व पंचम स्थान हासिल किया है। छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। जीआईसी पौड़ी की विज्ञान शिक्षक शुभांगी थपलियाल ने बताया कि भुवनेश्वर में 19वें अंजली इंटरनेशनल यूथ व चिल्ड्रन फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसमें जीआईसी पौड़ी से कक्षा 10 के अक्षित व विवेक ने भी प्रतिभाग किया। इन दोनों छात्रों ने दिव्यांगजनों के सहयोग के लिए यंत्र बनाए थे। 20 नवम्बर को गूगल मीट पर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। इसमें विद्यालय के छात्र अक्षित को तृतीय व विवेक नेगी को पंचम स्थान प्राप्त हुआ है। छात्रों की सफलता पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक गढ़वाल महाबीर बिष्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी मदन सिंह रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा ने खुशी व्यक्त की है। छात्रों को मॉडल तैयार कराने में शिक्षक मुकेश कुमेड़ी, अनुराग रावत ने भी सहयोग किया। छात्रों का मार्गदर्शन शुभांगी थपलियाल ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव / मुकुंद-hindusthansamachar.in