जनसंख्या वृद्धि धार्मिक नहीं, धरती का मुद्दा: चिदानन्द
जनसंख्या वृद्धि धार्मिक नहीं, धरती का मुद्दा: चिदानन्द  
उत्तराखंड

जनसंख्या वृद्धि धार्मिक नहीं, धरती का मुद्दा: चिदानन्द

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश,10 जुलाई (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने देश में हो रही जनसंख्या वृद्धि पर चिंता जताई है। विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सरस्वती ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि धार्मिक नहीं समूची धरती का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि यदि इस पर अंकुश नहीं लगा तो जीवन प्रणाली ही नहीं, जल, जलवायु, भोजन और प्राकृतिक संसाधनों पर ग्रहण लग जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल पर्यावरण, पानी का ही नहीं, प्राकृतिक संसाधनों का भी मुद्दा है। इसलिए लोग उतने ही बच्चे पैदा करें, जितनों का ठीक तरह से पालन-पोषण कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in