जनपद के तीनों पर्वतीय निकायों ने मांगा भवन मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार
जनपद के तीनों पर्वतीय निकायों ने मांगा भवन मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार 
उत्तराखंड

जनपद के तीनों पर्वतीय निकायों ने मांगा भवन मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। जनपद के तीनों पर्वतीय निकायों-नैनीताल, भीमताल एवं भवाली के निकाय अध्यक्षों ने सोमवार को कुमाऊं मंडल के आयुक्त एवं झील प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने आयुक्त से नगर निकायों को उनकी सीमा के अंतर्गत पूर्व की भांति भवन मानचित्रों की स्वीकृति देने के लिए अधिकृत करने की मांग की। नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा एवं भीमताल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया ने कहा कि पूर्व में इन निकायों को भवन मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार प्राप्त था, और निकाय सरलता से यह कार्य करा लेते थे। अब जिला विकास प्राधिकरण से भवन मानचित्र स्वीकृत कराने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फिर से निकायों को ही भवन मानचित्र स्वीकृत करने का अधिकार दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in