चिदानंद सरस्वती ने सरदार पटेल को याद किया
चिदानंद सरस्वती ने सरदार पटेल को याद किया  
उत्तराखंड

चिदानंद सरस्वती ने सरदार पटेल को याद किया

Raftaar Desk - P2

ऋषिकश, 15 दिसम्बर (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। चिदानंद ने सरदार पटले का स्मरण करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र का आधार उस राष्ट्र की एकता और अखंडता में निहित होता है। सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। असाधारण संकल्प शक्ति, अद्भुत कार्यशैली, समर्पण वृत्ति और अलौकिक व्यक्तित्व के धनी सरदार पटेल हम सभी देशवासियों के हृदय में बसे रहेंगे। आज के दिन हम सब को भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने के संकल्प लेना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in