चंपावत में नंदाष्टमी महोत्सव शुरू
चंपावत में नंदाष्टमी महोत्सव शुरू 
उत्तराखंड

चंपावत में नंदाष्टमी महोत्सव शुरू

Raftaar Desk - P2

चंपावत, 24 अगस्त (हि.स.)। नगर में सोमवार को नंदाष्टमी महोत्सव शुरू हो गया। कोरोना के चलते इस बार कार्यक्रम को सीमित रखा गया है। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर ध्वज पताकाओं के साथ मंदिर परिसर में ही परिक्रमा हुई और बालेश्वर मंदिर के नौले का जल मंदिर ले जा गया। पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों ने विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। इस बार आयोजन केवल तीन दिन का ही होगा। प्रथम दिवस पर पुरोहित दीपक कुलेठा, गिरीश कलौनी, विनोद पांडेय द्वारा गणेश पूजन, मातृ पूजन, षोडस पूजन, नवग्रहों का पूजन, चौंसठ योगिनी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, वास्तु पूजन सहित तमाम अनुष्ठान संपन्न कराए और मां नंदा सुनंदा की स्थापना की गई। यजमान के रूप में एनडी गड़कोटी, प्रकाश पांडेय और पवन गिरी ने सपत्नीक अनुष्ठान किए। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार सार्वजनिक आमंत्रण नहीं दिया गया है। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक देवी लाल वर्मा, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, मंदिर समिति के सचिव विकास साह, मयूख चौधरी, किशोरी लाल साह, कमल गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे। कोरोना के चलते आयोजन स्थल बालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश से पहले हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिहाज से रजिस्टर में नाम भी दर्ज किए जा रहे हैं। बताया गया है कि यह सब पुरातत्व विभाग के निर्देशों के तहत किया जा रहा है। मंदिर में आने वाले भक्तों की सूची क्षेत्रीय पुरातत्व कार्यालय अल्मोड़ा भेजी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in