चंपावत में आयुष किट का वितरण
चंपावत में आयुष किट का वितरण 
उत्तराखंड

चंपावत में आयुष किट का वितरण

Raftaar Desk - P2

चंपावत, 24 अगस्त (हि.स.)। नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार की मौजूदगी में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. उमेश चंद्र पाठक एवं डॉ. गिरेंद्र चैहान व सतपाल सिंह ने पर्यावरण मित्रों एवं कार्यालय कर्मियों को आयुष किट सौंपे। डाॅ.पाठक ने बताया कि इस किट में मौजूद आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से कोरोना संक्रमण से बचने में काफी मदद मिलेगी। पालिकाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि पर्यावरण मित्र शुरू से ही कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में योद्धा की तरह से डट कर कार्य कर रहे हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे में आयुर्वेदिक दवा उनके लिए सुरक्षा कवच का कार्य करेगी। उन्होंने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ.पाठक व अन्य का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in