गबन मामले में पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गबन मामले में पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
उत्तराखंड

गबन मामले में पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 26 अगस्त (हि.स.)। बहादराबाद के दौलतपुर डाकघर में खाताधारकों के धन का गबन करने के मामले में सहायक अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। क्षेत्र के गांव दौलतपुर थाना बहादराबाद के डाकघर में स्थानीय लोगों ने खाते खुलवाये थे। पोस्टमास्टर ललित कुमार ने खाताधारकों की पासबुक एंट्री कर पासबुक हेड ऑफिस भेजने के नाम पर अपने पास रख ली थी और खातों में जमा की गई रकम की रसीद भी नहीं दी। खाताधारकों ने विभाग से शिकायत की गई तो विभाग ने पोस्टमास्टर ललित कुमार का निलंबन तो कर दिया था। लेकिन उलटा विभाग खाताधारकों से ही खातों की पासबुक व जमा की गई रकम की रसीद मांग रहा था। बताया गया है कि गांव के करीब पचास खाताधारकों के साथ भी करीब बीस लाख रुपये का गबन किया गया है। ग्रामीण विभागीय जांच से संतुष्ट नहीं थे। खाताधारकों के बढ़ते दबाव के चलते डाक विभाग हरकत में आया। डाक विभाग ने जांच के दौरान पाया कि खाताधारक दौलतपुर निवासी मनोज गिरि की पासबुक में पोस्टमास्टर ललित कुमार ने पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये तीन बार में लेकर 75000 रुपये की एंट्री पासबुक में तो कर दी, लेकिन रुपये को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराए गए। मंगलवार को डाक विभाग के सहायक अधीक्षक आशीष कुमार ने थाना बहादराबाद में पोस्टमास्टर ललित कुमार के खिलाफ पिचहत्तर हजार रुपये के सरकारी पैसों के गबन करने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बावत बहादराबाद के कार्यवाहक थाना प्रभारी रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in