गंगोत्री से लाया गया कलश नेपाल रवाना
गंगोत्री से लाया गया कलश नेपाल रवाना 
उत्तराखंड

गंगोत्री से लाया गया कलश नेपाल रवाना

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 25 नवम्बर (हि.स.)। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल से बुधवार को गंगोत्री से लाया गया पवित्र गंगाजल कलश को अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरबीर सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के परमाध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने पशुपति नाथ मंदिर नेपाल के लिए विदा किया। वहां से इस कलश से पशुपति नाथ का जलाभिषेक होगा। हरबीर सिंह ने कहा कि कलश यात्रा हमारे देश एवं नेपाल के मध्य सम्बन्धों में प्रगाढ़ता को प्रर्दशित करती है। हमारे एवं नेपाल के मध्य रोटी एवं बेटी का सम्बन्ध प्राचीन काल से है। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी ने देते हुए बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ में स्थापित होने के बाद पवित्र गंगा जी का कलश मंगलवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल पर पहुंचा था। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in