क्रिसमस पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ सप्ताहांत पर भी बरकरार
क्रिसमस पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ सप्ताहांत पर भी बरकरार 
उत्तराखंड

क्रिसमस पर उमड़ी सैलानियों की भीड़ सप्ताहांत पर भी बरकरार

Raftaar Desk - P2

- रूसी बाईपास व नारायणनगर में ही रोके गए सैलानियों के वाहन - सैलानियों को शटल टैक्सियों से शहर में भेजा गया - सैलानियों की कोरोना स्क्रीनिंग व जांच भी हुई नैनीताल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। पर्यटन नगरी सरोवरनगरी में शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर से बढ़ी सैलानियों की भीड़भाड़ शनिवार को सप्ताहांत पर भी जारी रही। ऐसे में प्रशासन ने हल्द्वानी की ओर से आने वाले सैलानियों के वाहनों को रूसी बाईपास पर तथा कालाढुंगी की ओर से आने वाले वाहनों को नारायण नगर पर रोककर वहीं पार्किंग में खड़ा करवा दिया और सैलानियों को शटल टैक्सियों से शहर में भेजा गया। वहां पार्किंग में सैलानियों की कोरोना के दृष्टिगत स्क्रीनिंग व जांच भी हुई। साथ ही उन्हें जानकारियां देने के लिए हेल्प डेस्क भी संचालित रहे। पहले से संचालित शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ आज से फूड स्टॉल भी लग गए। इधर नगर में सैलानियों की अच्छी भीड़भाड़ रही। खासकर नैनी झील और झील किनारे मेले जैसा माहौल रहा। नैनीताल चिड़ियाघर, केव गार्डन, हिमालय दर्शन, लवर्स प्वॉइंट व लैंड्स इंड आदि पर्यटन स्थलों में भी सैलानियों की अच्छी भीड़भाड़ रही। रोके जाने के बावजूद सड़कों पर भी वाहनों की काफी भीड़भाड़ रही और एक तरह से पर्यटन सीजन जैसा माहौल व नजारा देखने को मिला। एसडीएम विनोद कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिन में और शाम को नगर के साथ ही नारायणनगर व रूसी बाईपास में रोके गए वाहनों तथा पार्किंग में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in