कोरोना का कहर, प्रशासन ने टनकपुर में दो और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए
कोरोना का कहर, प्रशासन ने टनकपुर में दो और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए 
उत्तराखंड

कोरोना का कहर, प्रशासन ने टनकपुर में दो और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए

Raftaar Desk - P2

टनकपुर(चंपावत) 03सितम्बर(हि.स.)। क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोगों में तो दहशत का माहौल है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंच मचा हुआ है। प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने और बाजार व सार्वजनिक जगहों पर अनावश्यक भीड़भाड़ न होने देने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संस्तुति के आधार पर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने टनकपुर में दो और नए माइक्रो कंटनेमेंट जोन बना दिए हैं। दो दिन पहले टनकपुर में तीन और बनबसा में एक माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाया गया था। इस बार टनकपुर में बनाए गए कंटनमेंट जोन में बाजार का हिस्सा भी आ गया है। इस क्षेत्र में तीन लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम दयानंद सरस्वती ने बताया कि आज टनकपुर क्षेत्र में 36 नए कोरोना पाॅजिटिव सामने आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in