कोरोना: 146 पराविधिक स्वयंसेवकों को चीफ जस्टिस ने किया सम्मानित
कोरोना: 146 पराविधिक स्वयंसेवकों को चीफ जस्टिस ने किया सम्मानित  
उत्तराखंड

कोरोना: 146 पराविधिक स्वयंसेवकों को चीफ जस्टिस ने किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 13 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंगलवार को कोरोना काल में घरेलू हिंसा, किरायेदारी व मजदूरी विवाद, जनकल्याणार्थ भोजन, राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर वितरण, आर्थिक सहायता, लोगों को उनके आश्रय स्थल या घर तक पहुंचाने की व्यवस्था आदि में उत्कृष्ट विधिक सेवा संबंधी कार्यों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में कार्यरत 146 पैरा लीगल वालंटियरों यानी पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र वितरत किए गए। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव डॉ. जीके शर्मा बताया कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सह कार्यपालक अध्यक्ष रवि कुमार मलिमथ ने 146 पराविधिक स्वयंसेवकों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र वितरण किए और प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया, महानिबन्धक हीरा सिंह बोनाल, सभी जनपदों के न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिव आदि उपस्थित रहे। संचालन राज्य प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी मोहम्मद यूसुफ ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in