कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए  टास्क ग्रुप का गठन
कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए टास्क ग्रुप का गठन  
उत्तराखंड

कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए टास्क ग्रुप का गठन

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 15 दिसम्बर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील बत्रा ने बताया है कि कोविड-19 के प्रसार के दृष्टिगत सुरक्षा कारणों से उत्तराखंड राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन मोड़ में पठन-पाठन कार्य मंगलवार से प्रारम्भ किया गया। डाॅ. बत्रा ने बताया कि निदेशक उच्च शिक्षा के आदेशानुसार महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय से टास्क ग्रुप का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टास्क ग्रुप का मकसद ऑफलाइन कक्षाओं के सुचारू संचालन एवं छात्र सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था का ध्यान रखना है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in