ऑनलाइन दीक्षांत समारोह मंगलवार को, तैयारी पूरी
ऑनलाइन दीक्षांत समारोह मंगलवार को, तैयारी पूरी 
उत्तराखंड

ऑनलाइन दीक्षांत समारोह मंगलवार को, तैयारी पूरी

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 30 नवम्बर (हि.स.)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना के मद्देनजर मंगलवार को पहली बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन होगा। समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना काल में विवि के सामने तमाम तरह की चुनौतियां रही हैं। इसके बावजूद विवि ने बेहतर प्रयास किए हैं। प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। करीब 155 छात्रों ने इस दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण किया है। 59 स्वर्ण पदक दीक्षांत समारोह में 44 छात्रों को दिए जाएंगे। 70 से अधिक छात्रों को शोध उपाधि इस दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / मुकुंद-hindusthansamachar.in