एसएमजेएन पीजी कालेज में कैरियर काउंसिलिंग पर वेबिनार
एसएमजेएन पीजी कालेज में कैरियर काउंसिलिंग पर वेबिनार 
उत्तराखंड

एसएमजेएन पीजी कालेज में कैरियर काउंसिलिंग पर वेबिनार

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी कालेज में कैरियर काउंसिलिंग सेल तथा छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गूगल मीट के माध्यम से कैरियर काउंसिलिंग पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखते हुए युवाओं को सतत विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार सृजन एवं नवीकरणीय नवाचार से अपने कौशल विकास को सम्बद्ध करना चाहिए।युवा नौकरी की तैयारी तो करें ही परन्तु नौकरी देने वाला भी बनें। यूको बैंक की सहायक प्रबंधक पल्लवी द्वारा छात्र-छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में किस प्रकार सफलता मिलेगी इसकी जानकारी दी गई। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ संजय माहेश्वरी ने इतिहास विषय को केन्द्र में रखकर छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज के विषय में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in