एक सप्ताह से टूटी पेयजल लाइन ठीक न होने से सुभाष नगर के वासी परेशान
एक सप्ताह से टूटी पेयजल लाइन ठीक न होने से सुभाष नगर के वासी परेशान 
उत्तराखंड

एक सप्ताह से टूटी पेयजल लाइन ठीक न होने से सुभाष नगर के वासी परेशान

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 अगस्त (हि.स.)। सुभाष नगर में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। दरअसल सुभाष नगर में भूमिगत गैस पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से गली नंबर डी 5 में गैस लाइन डालने के दौरान पेयजल की मैन लाइन टूट गई थी। लाइन को टूटे हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक पेयजल की लाइन ठीक नहीं किया है। जिसकी वजह से गली के लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। इतना ही नहीं खुदाई के चलते गली में लगे मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें भी नहीं हटाया गया है। गली में मिट्टी के ढेर की वजह से पानी का टैंकर भी गली में नहीं पहुंच पा रहा है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। पेयजल विभाग की लापरवाही के विरुद्ध लोगों में रोष है। कालोनी के मातवर सिंह रावत, संजय सैनी, राजेन्द्र कुमार, जैना सिंह, सुनील कुमार, मदन लाल, विजय पटेल, दिनेश कुमार, राकेश, अरुण आदि स्थानीय ने विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in