ऊर्जा संरक्षण जरूरी: स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऊर्जा संरक्षण जरूरी: स्वामी चिदानन्द सरस्वती 
उत्तराखंड

ऊर्जा संरक्षण जरूरी: स्वामी चिदानन्द सरस्वती

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 14 दिसम्बर (हि.स.)। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर सोमवार को ‘सेव एनर्जी सेव लाइफ’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण का मतलब जीवन के संरक्षण है। ऊर्जा के संरक्षण से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के कारण भी ऊर्जा की आवश्यकतायें बढ़ रही हैं। अगर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में प्रयास नहीं किए गए तो बहुत देर हो जायेगी। ऊर्जा के उपभोग को कम करने के लिए श्रेष्ठ नीति और रणनीति के अलावा प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। तभी भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in