उत्तराखंड में पांच आईएएस और चार पीसीएस समेत 13 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
उत्तराखंड में पांच आईएएस और चार पीसीएस समेत 13 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल 
उत्तराखंड

उत्तराखंड में पांच आईएएस और चार पीसीएस समेत 13 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों समेत 13 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस अधिकारियों में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को मौजूदा दायित्वों के साथ ही महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एसए मुरुगेशन से निदेशक, ऑडिट का जिम्मा वापस ले लिया गया है। अपर सचिव डाॅ. अहमद इकबाल से कौशल विकास एवं सेवायोजन का दायित्व वापस ले लिया गया लेकिन इसके साथ ही उन्हें अब वित्त विभाग की नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षा में चल रहे डाॅ. आर राजेश कुमार को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा निदेशक, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के पद पर तैनाती दी गई है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से आयुष विभाग का दायित्व वापस ले लिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में आलोक कुमार पांडेय से महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा और झरना कामठान से निदेशक, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अपर सचिव उदयराज सिंह को सिंचाई तथा लघु सिंचाई और आनंद श्रीवास्तव को परिवहन एवं आपदा प्रबंधन विभाग का भी दायित्व दिया गया है। सचिवालय सेवा के अधिकारियों में अपर सचिव देवेन्द्र पालीवाल से आपदा प्रबंधन का दायित्व वापस लेकर अपर सचिव, वित्त के पद पर मूल तैनाती दी गई है। अपर सचिव राजेंद्र सिंह नगन्याल को कृषि एवं उद्यान के साथ ही आयुष विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। अपर सचिव गरिमा रौंकली से आवास विभाग वापस लेकर प्रतीक्षा में चल रही मायावती ढकरियाल को यह जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव अमिता जोशी को वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ ही निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी भी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in