अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दिए जनपद के अस्पतालों को उपकरण
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दिए जनपद के अस्पतालों को उपकरण 
उत्तराखंड

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने दिए जनपद के अस्पतालों को उपकरण

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने जनपद के विभिन्न अस्पतालों के लिए उपकरण प्रदान किए हैं। जनपद के सीएचसी थलीसैंण व पीएचसी लक्ष्मण झूला को निश्चित अवधि के लिए एंबुलेंस भी दी गई है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत फाउंडेशन ने जनपद के विभिन्न अस्पालों को कोरोना सैंपल जांच के लिए उपकरण व एंबुलेंस प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन ने मेडिकल कालेज श्रीनगर को 45 लाख की लागत की आरटीपीसीआर मशीन, लक्ष्मण झूला व यमकेश्वर में अस्पतालों के लिए 17-17 लाख की तीन मशीनें दी हैं। इन मशीनों से भी कोरोना सेंपल जांच की जाएगी। इसके अलावा सीएचसी थलीसैंण व पीएचसी लक्ष्मण झूला में निश्चित समयाविध के लिए एक एक एबुंलेस दी गई है। संयुक्त चिकित्सालय सतपुली के लिए भी 17 लाख की लागत की एक मशीन दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in