Zilla Panchayat meeting passed condemnation motion against absent officers
Zilla Panchayat meeting passed condemnation motion against absent officers 
उत्तराखंड

जिला पंचायत की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 18 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले में लॉकडाउन के बाद सोमवार को एक वर्ष बाद जिला पंचायत की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर सदन की ओर से निंदा प्रस्ताव पास किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी ने अधिकारियों की अनुपस्थिति के मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से बैठक में शामिल होने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। थिरपाक वार्ड के जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने अधिकारियों के सदन से अनुपस्थित होने पर निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से निंदा प्रस्ताव पर सहमति जताई। जिला पंचायत सदस्यों की ओर जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों के साथ ही, लोनिवि और पीएमजीएवाई की ओर से किये जा रहे कार्यों को लेकर सवाल उठाए गए। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, ब्लॉक प्रमुख पोखरी प्रीति भंडारी, दीपा देवी, कांति देवी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in