Youth shows enthusiasm in Haripur art fair
Youth shows enthusiasm in Haripur art fair 
उत्तराखंड

हरिपुर कला के मेले में युवाओं ने दिखाया जोश

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश,14 जनवरी (हि.स.)। उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा आयोजित मेले में युवाओं ने जोश दिखाया। गुरुवार को शांतिमार्ग स्थित हरिपुर कला मैदान में उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित मेला का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने कहा कि समिति ने प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कोथिक मेले कार्यक्रम का आयोजन किया। कोथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. नेगी ने बताया कि पौराणिक मेला हमारी लोक संस्कृति की पहचान है, जिसे बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। नेगी ने कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में आयोजित होता रहा है, जिसका आयोजन वहां पर उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था। गिन्दी कोथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुआ, जिसमें नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी। इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के अध्यक्ष आरसी भट्ट एवं महामंत्री दिनेश पैन्यूली, अजीत सिंह पयाल, ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला, यूजेपी नेता कनक धने, राज्य आंदोनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल, सुनील जुगलान, अनिल जोशी, पुष्पा जुगलान, मनोज पांडेय, समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in