yogashala-organized-in-police-line
yogashala-organized-in-police-line 
उत्तराखंड

पुलिस लाइन में योगशाला का आयोजन

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 जून (हि.स.)। पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजन में पुलिस लाइन रोशनाबाद में योगशाला का आयोजन किया गया। योगशाला में पुलिस परिवारजनों की महिलाओं को योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी गयी और योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पत्नी तथा पुलिस वाइफ्स वेलफेयन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से आयोजित योगशाला का उद्घाटन एसएसपी सेंथिल अबुदई की पत्नी सुधा सेंथिल ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व निरोग रहने की भारतीय विधा योग की देश -विदेश में लोकप्रियता बढ़ी है। पूरी दुनिया योग को अपना रही है। कोरोना काल में घर के अन्दर रहने को मजबूर लोगों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए। इस दौरान एसएसपी डा.विशाखा अशोक भदाणे भी मौजूद रहीं। शिविर में योगा टीम ने कोविड नियमों का पालन करते हुए पुलिस परिवार जन की महिलाओं को योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत