Yava Congress' 'A handful of soil martyrs' program started
Yava Congress' 'A handful of soil martyrs' program started 
उत्तराखंड

यवा कांग्रेस का 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' कार्यक्रम शुरू

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 11 जनवरी (हि. स.)। पूरे देश में चलाए जा रहे युवा कांग्रेस के 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान का सोमवार को देहरादून में शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत जिले भर के किसानों के खेतों से एकत्रित मिट्टी से भारत और राज्य का नक्शा तैयार किया जाएगा। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में अभियान की जानकारी दी गई। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने बताया कि कार्यकर्ता विधानसभा के प्रत्येक ब्लॉक से किसानों के खेतों से 'एक मुट्ठी मिट्टी' को लेकर जिला मुख्यालय में एकत्रित करेंगे। इसके बाद मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा। दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश से एकत्रित की गई मिट्टी से भारत का नक्शा बनाया जाएगा। साथ ही जिस राज्य की मिट्टी है, उस राज्य का नक्शा भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन 15 दिन तक पूरे देश में चलेगा। इस आंदोलन का मकसद किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देना और आंदोलन का समर्थन करना है। इस मौके पर प्रदेश संयोजक युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय रतूड़ी, जिला प्रवक्ता अविनाश त्रिपाठी, जिला महासचिव शिवम ध्यानी, रोशन कोहली, जिला सचिव सुमित सिंह, पवन कुमार,आशीष सक्सेना, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in