yashpal-arya-inaugurates-five-classroom-buildings-of-dola-vidyalaya
yashpal-arya-inaugurates-five-classroom-buildings-of-dola-vidyalaya 
उत्तराखंड

यशपाल आर्य ने डोला विद्यालय के पांच कक्षा भवनों का लोकार्पण किया

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 12 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला विकास खंड कोटाबाग के पांच कक्षा भवनों का लोकार्पण किया। इनका निर्माण स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अन्तर्गत 67.96 लाख रुपये में किया गया है। इस दौरान वैदिक मंत्रों का पाठ भी किया गया है। क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं से मंत्री और क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य का स्वागत किया। विधायक संजीव आर्य ने नए क्लास रूम के फर्नीचर के लिए 2 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। विधायक आर्य ने कहा कि बगड विद्यालय का कार्य पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। मंत्री ने विद्यालय को 5 कम्प्यूटर देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य नरेन्द्र पटवाल ने स्कूल में फर्नीचर, खेल मैदान, विद्यालय को इन्टर तक उच्चीकरण करने और सुचारू पेयजल और चारदीवारी की मांग की। कार्यक्रम में राज्यमंत्री पीसी गोरखा, ग्राम प्रधान गोपाल सिह, लालसिह, गणेश नैनवाल, कृपाल सिह, जगदीश सती, क्षेत्र पंचायत सदस्य खष्टी देवी के अलावा प्रकाश नारायण,त्रिलोक, बालदत्त, त्रिलोक बंगारी,जगदीश चन्द्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख भारती बिष्ट आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/मुकुंद-hindusthansamachar.in