women-ramlila-crowd-gathered-to-see-sita-swayamvar
women-ramlila-crowd-gathered-to-see-sita-swayamvar 
उत्तराखंड

महिला रामलीलाः सीता स्वयंवर देखने को उमड़ी भीड़

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 28 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पीपलकोटी सेमलडाला में श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में पतंजलि महिला रामलीला के दूसरे दिवस में सीता स्वयंवर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद, वाणासुर-रावण संवाद आकर्षक का केन्द्र रहा। पीपलकोटी में आयोजित रामलीला के दूसरे दिन के प्रथम दृश्य में सीता के लिए सुयोग्य वर चाहने के लिए मां गौरी की आराधना की गई। इसी दृश्य में पुष्पवाटिका में राम व सीता का मिलन होता है। उसके पश्चात राजा जनक की ओर से सीता के स्वयंवर की घोषणा की जाती है। इसमें शर्त यह होती है कि जो शिव के धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ सीता का विवाह किया जाएगा। बहुत से राजा धनुष तोड़ने का प्रयास करते हैं, जिसमें सभी नाकाम हो जाते हैं। इसी बीच रावण व वाणासुर के बीच संवाद चलता है, लेकिन ज्यों ही रावण धनुष उठाने के लिए झुकता है तो आकाश वाणी होती है और रावण उसी समय वहां से चला जाता है। इसके बाद भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोड़ने के साथ ही राम और सीता का विवाह हो जाता है। जैसे धनुष टूटने की आवाज परशुराम के कानों तक पहुंचती है वो क्रोधित होकर स्वयंवर पण्डाल में पहुंचते हैं और सभी राजाओं के सामने जनक को फटकारते हैं। इसी बीच परशुराम ओर लक्ष्मण के बीच काफी लम्बा संवाद चलता है और जैसे ही परशुराम को राम की महिमा का पता चलता है तो वे उनकी आरती उतारकर उनको सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करता है। इसके बाद धूम-धाम से राम की बारात अयोध्या से जनकपुर की ओर प्रस्थान करती है। द्वितीय दिवस की लीला का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्षा हिमानी वैष्णव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहाड़ की महिलाएं यदि किसी कार्य को पूर्ण करने का साहस करें तो वह अवश्व पूरा होता है और महिलाएं पुरुषों के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम कर सकती हैं। राम की भूमिका में राजेश्वरी पंवार, सीता की भूमिका में भारती गुंसाई, लक्ष्मण की भूमिका में बीरा फरस्वाण, जनक की भूमिका में पुष्पा कनवासी, सुनैना की भूमिका मीना, शखी सुनीता शाह, पुष्पा रावत, सुषमा भण्डारी, गौरी की भूमिका में रोशनी नेगी, रावण की भूमिका में मुन्नी बिष्ट, बाणासुर की भूमिका में तनुजा मैठाणी, परशुराम की भूमिका में कल्पेश्वरी अेार विश्वामित्र की भूमिका में शशि नेगी रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in