women-children-get-full-benefits-of-schemes-chief-minister
women-children-get-full-benefits-of-schemes-chief-minister 
उत्तराखंड

महिलाओं, बच्चों को योजनाओं का मिले पूरा लाभः मुख्यमंत्री

Raftaar Desk - P2

-महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की देहरादून, 03 अप्रैल (हि. स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास योजना के तहत चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले। जल्द ही विभिन्न योजनाओं के लिए बजट का आवंटन किया जाएगा। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आई.सी.डी.एस के अन्तर्गत दिये जाने वाले बजट का विभागीय अधिकारी शत प्रतिशत सदुपयोग पर काम करे। टेक होम राशन का वितरण समय पर हो। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं विद्युत की सुचारु आपूर्ति हो। महिलाओं एवं बच्चों को जो अतिरिक्त पोषाहार को समय पर उपलब्ध कराया जाए। योजनाओं का जनता को समय पर लाभ मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति की भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया की समस्या को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास हो सकते हैं, इसके लिए योजना बनाई जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में 20 हजार 33 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं। बाल पोषाहार योजना के तहत कोविड-19 के कारण अभी हाॅट कुक्ड मील के स्थान पर टेक होम राशन का वितरण किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रत्येक माह की 5 तारीख को टेक होम राशन का वितरण किया जाता है। मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में दो दिन केला व 2 दिन अण्डा दिया जा रहा है। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आईसीडीएस के अन्तर्गत प्रत्येक माह अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है। नंदा-गौरा योजना के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 72 हजार रूपये से कम है, उनको बालिका के जन्म पर 11 हजार रुपये एवं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। यह लाभ परिवार की प्रथम दो बालिकाओं को दिया जा रहा है। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, सचिव/निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग एच. सी सेमवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद